डाक्टर के साथ गाली गलौज कर धमकाने वाला गिरफ्तार
Thu, 8 Apr 2021

उन्नाव।
औरास पुलिस द्वारा चिकित्सक के साथ गाली गलौज कर धमकाने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया। दिनाँक 06.04.2021 को राजेश प्रजापति पुत्र रघुवीर प्रसाद नि0 गोंदरी थाना फतेहपुर चौरासी द्वारा फोन पर डा0 सिद्धार्थ सीएचसी औरास को ड्यूटी पर न आने को लेकर गाली गलौज कर धमकी दी गई थी। डा0 सिद्धार्थ द्वारा थाना औरास पर तहरीर देकर राजेश उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 78/21 धारा 504/506 भा0दं0वि0 पंजीकृत किया गया तथा दिनांक 07.04.2021 को प्र0नि0 हरप्रसाद अहिरवार हमराह फोर्स द्वारा धमकाने वाले युवक राजेश को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।