नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को तमिलनाडु का एक दिवसीय दौरा करेंगे। वह इस दौरान कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। यह जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने दी है। राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने मीडिया को बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को शाम चार बजे चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से उनका स्वागत किया जाएगा।
वहीं शाम पांच बजे वह भाजपा की पश्चिम चेन्नई जिला इकाई की ओर से आयोजित पोंगल समारोह में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वह कलैवनर, अरंगम में तुगलक मैग्जीन के 51वें वार्षिक समारोहों में हिस्सा लेंगे। इससे पहले, नवंबर में गृहमंत्री अमित शाह ने भी तमिलनाडु का दौरा किया था।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह samayduniya7@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।