रोम| मौजूदा चैंपियन जुवेंतस इटालियन फुटबॉल लीग सेरी-ए में खेले गए मुकाबले में एसी मिलान को 3-1 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही जुवेंतस ने पिछले 27 मैचों से चले आ रहे एसी मिलान के अजयेक्रम को रोक दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जुवेंतस की तरफ से फेडरिको चीसा ने 18वें और 62वें मिनट में दो गोल किए। उनके अलावा अमेरिका के वेस्टन मैकेनी ने 76वें मिनट में जुवेंतस के लिए तीसरा गोल दागा।
एसी मिलान को लीग में पिछले साल मार्च के बाद से पहली हार का सामना करना पड़ा है और इसके बावजूद टीम 16 मैचों में 37 अंकों के साथ टॉप पर है। जुवेंतस 15 मैचों में 30 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गया है।
सेरी-ए लीग के अन्य मैचों में इंटर मिलान को संपडोरिया से 1- से हार का सामना करना पड़ा।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह samayduniya7@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।