कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस छोड़कर हाल में भाजपा में शामिल हो चुके राज्य के कद्दावर नेता सुवेंदु अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रस्तावित सभा के ठीक बाद नंदीग्राम में सभा करने की घोषणा के बाद सीएम ने अपना नंदीग्राम दौरा रद्द कर दिया है। इसे लेकर कहा जा रहा था कि सुवेंदु की सभा में अधिक भीड़ होने के डर से ममता ने अपनी सभा रद्द की है। हालांकि इस बारे में सोमवार को तृणमूल कांग्रेस ने सफाई देते हुए कहा है कि नंदीग्राम में तृणमूल कांग्रेस के मुख्य नेता व विधायक अखिल गिरी बीमार हैं।चूंकि गिरी ही मुख्य आयोजक रहे हैं इसलिए ममता बनर्जी का कार्यक्रम रद्द किया गया है।
सोमवार को तृणमूल भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्य के मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने कहा, अखिल गिरी बीमार हैं। वह मूल आयोजक हैं। इसलिए उनके बिना नंदीग्राम में सभा आयोजित करना संभव नहीं है, यही कारण है कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का दिन बदला गया है। उन्होंने कहा कि अखिल गिरी के ठीक होते ही मुख्यमंत्री की सभा होगी। मुख्यमंत्री पूर्व मेदिनीपुर जिले के दौरे पर जाएंगी और प्रशासनिक बैठक भी होगी। बताते चलें कि वाममोर्चा शासनकाल में सात जनवरी, 2007 को पुलिस की गोलीबारी में नंदीग्राम के कई लोग शहीद हुए थे। इसलिए इस दिन को शहीद दिवस के रूप में तृणमूल कांग्रेस मनाती है।
ममता ने कहा था कि वह इस दिन नंदीग्राम में सभा करेंगी। इसके जवाब में सुवेंदु अधिकारी ने कहा था कि उसके ठीक अगले दिन वह भी नंदीग्राम में सभा करेंगे और उनकी सभा में ममता से अधिक लोग आएंगे। इसके बाद सोमवार को स्पष्ट हुआ कि ममता ने अपना नंदीग्राम का दौरा रद्द कर दिया है।बता दें कि कोरोना वायरस से संक्रमित अखिल गिरी का कोलकाता के बेलेघाटा आइडी अस्पताल में इस समय इलाज चल रहा है।