लंदन| टॉमस सौसेक द्वारा आखिरी मिनटों में निर्णायक गोल की मदद से वेस्ट हैम युनाइटेड ने रविवार को खेले गए इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मुकाबले में ब्राइटन को 2-2 से ड्रॉ पर रोक दिया। रिपोर्ट के अनुसार, ब्राइटन ने नील मौउपे के गोल के सहारे 44वें मिनट में ही अपना खाता खोल लिया। लेकिन बेन जॉनसन ने 60वें मिनट में गोल करके वेस्ट हैम को 1-1 की बराबरी दिला दी। जॉनसन का अपने क्लब के लिए यह पहला गोल है।
इस गोल के बाद लुइस डंक ने 70वें मिनट में गोल दागते हुए ब्राइटन को 2-1 की बढ़त दिला दी। डंक का अपने क्लब के लिए सीजन का यह पहला गोल है। सौसेक ने 82वें मिनट में एक और शानदार गोल करते हुए वेस्ट हैम को 2-2 की बराबरी दिला दी।
ब्राइटन का पिछले आठ मैचों में यह पांचवां ड्रॉ है और वह 16वें स्थान पर है। वेस्ट हैम 22 अंकों के साथ 10वें नंबर पर है।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह samayduniya7@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।