नई दिल्ली। भारतीय प्रबंधन संस्थान के दीक्षांत समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, आप सब इस प्रतिष्ठित संस्थान से ग्रेजुएट होकर नई चुनौतियों का सामना करने जा रहे है तो आप आशंका के पलो में अपने इतिहास के स्वर्णिम पन्नो को ज़रूर पढ़ियेगा। हमारा इतिहास जीवन के बहुमूल्य पाठों का भण्डार है।
हम भारत को एक सुपर पॉवर बनाना चाहते हैं। देश को सुपर पावर बनाने के लिए, शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योग आदि के क्षेत्र में हमें और भी कुछ बड़ा हासिल करने की जरूरत है। इन क्षेत्रों में जितना क्षमता हमारे देश के अंदर है, उसका अभी पूरा उपयोग नहीं हुआ है।
जब हमारा देश वैश्विक पटल पर हर क्षेत्र में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज़ करा रहा है, हमें अपने प्रबंधन को और मज़बूत तथा ज़मीनी बनाना होगा। इसके लिए हमें प्रबंधन में अनुसंधान को भी बढ़ावा देने की ज़रूरत है।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह samayduniya7@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।