पटना। केंद्रीय कानून मंत्री और पटना साहिब लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद रविशंकर प्रसाद (Ravishankar Prasad) की मां विमला प्रसाद (Vimla Prasad) का देर रात निधन हो गया। उन्होंने पटना के पारस अस्पताल (Paras Hospital) में आखिरी सांस ली। उनकी काफी उम्र हो गई थी और वे लगभग दो महीने से बीमार चल रहीं थीं। कुछ दिनों पहले उनका इलाज दिल्ली में चल रहा था। उनके निधन पर केंद्रीय मंत्री का पूरा परिवार मर्माहत है। रविशंकर प्रसाद के पास केंद्रीय न्याय व विधि मंत्रालय के साथ ही संचार एवं इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की भी जिम्मेदारी है |
पटना के अस्पताल में देर रात हुआ निधन
विमला प्रसाद को पिछले दो महीने से सांस लेने में परेशानी हो रही थी। पहले दिल्ली में इलाज के बाद उन्हें पटना स्थित आवास पर ही मिनी आइसीयू बनाकर इलाज चल रहा था। दो महीने पहले हालत खराब होने पर पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
पटना में कल किया जाएगा अंतिम संस्कार
केंद्रीय मंत्री की मां का पार्थिव शरीर आज सुबह 10 बजे नागेश्वर कॉलोनी बोरिंग रोड स्थित उनके आवास पर अंतिम दर्शनार्थ लाया जाएगा। 26 दिसंबर को यानी कल दीघा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। वह अपने पीछे तीन पुत्र और तीन पुत्रियों समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं।
अटल बिहारी वाजपेयी से था गहरा लगाव
90 वर्षीय विमला प्रसाद पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता रहे ठाकुर प्रसाद की पत्नी थीं। विमला का पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) से भी काफी लगाव था। भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और ठाकुर प्रसाद करीबी मित्र थे।
बेटे-बेटियों में सबसे बड़े हैं रविशंकर प्रसाद
विमला प्रसाद के सबसे बड़े बेटे रविशंकर प्रसाद हैं। दूसरे बेटे राजीव शंकर है। तीसरे संजीव शंकर हैं। तीन बेटियों में प्रतिभा कुमार सबसे बड़ी हैं। सबसे छोटी बेटी अनुराधा प्रसाद पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला की पत्नी हैं।